अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 मई को हुई एक नाबालिग युवती की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मृतक किशोरी के परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है. घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा डीएम इंद्रविक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र देने के बाद एसडीएम व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिरकार किशोरी की मौत की वजह क्या रही है.
क्या है पूरा मामला?
मामला इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं, जहां 20 मई को एक नाबालिग युवती के द्वारा घर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. मृतक युवती के परिजनों ने गांव वालों के कहने पर दफन कर दिया था. अगले दिन परिजनों ने रेप की आशंका जताते हुए है इगलास थाना पर एक प्रार्थना पत्र दिया. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने डीएम के निर्देशानुसार घटना के 4 दिन बाद गुरुवार को मृतक युवती के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कर रही है. यह तो अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि युवती की मौत कि
न कारणों से हुई है.
ग्रामीणों के दबाव से परिजनों ने दफना दिया था शव
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक युवती के भाई ने बताया कि वह बिहार के गया जिले में काम करता है और वहीं रहता है. उसे सूचना मिली थी कि उसकी बहन की मृत्यु हो गई है. घटना की जानकारी होने पर वह बिहार से अलीगढ़ के लिए आया तो उसे 2 दिन लगे हैं. उसने अपने घरवालों को मना किया था कि जब तक वह न आ जाए शव को दफन न करें, लेकिन ग्रामीणों द्वारा दबाव के चलते उसके परिजनों ने बहन के शव को दफन करा दिया था.