अलीगढ़:महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक कुमार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 8 फरवरी को अलीगढ़ कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी में थे. उनके अधिवक्ता ने न्यायालय से समय मांगा था. मंगलवार देर शाम दिल्ली से नोएडा जाते समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार, महात्मा गांधी के पुतले को मारी थी गोली - हिंदू महासभा
महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक कुमार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
![हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार, महात्मा गांधी के पुतले को मारी थी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2373878-314-e9cad3b0-0b89-4ce6-b9d7-ed586ff26243.jpg)
पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से पूजा को ट्रेस करने में कामयाबी हासिल की. उनकी लोकेशन चंडीगढ़ और अंबाला में मिल रही थी. उनके सरेंडर करने से पहले पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उन्हें अलीगढ़ लेकर आएगी और पूछताछ व आगे के कानूनी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपने आवास नौरंगाबाद स्थित बी दास कंपाउंड पर शौर्य दिवस मनाया था. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी थी और पुतला दहन किया था. इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए 11 लोगों के खिलाफ थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल गांधी पार्क थाना पुलिस पूजा शकुन पांडे को नोएडा से अलीगढ़ ला रही है.