उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण रिहर्सल - यूपी ताजा समाचार

यूपी के अलीगढ़ पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में जिले के पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण करने के लिए रिहर्सल कराई गई. जनपद के सभी थानों के थाना प्रभारी समेत दारोगा को दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण दिया गया.

दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण.

By

Published : Oct 30, 2019, 10:21 PM IST

अलीगढ़: जिला पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में जिले के सभी पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. जनपद के सभी थानों के थाना प्रभारी समेत दारोगा को भी दंगा नियंत्रण करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सीओ प्रथम विशाल पांडे ने पुलिसकर्मियों को गन लोड करने और फायर करने का रिहर्सल कराया.

दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण.
दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण
पुलिसकर्मियों ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया. जनपद के सभी थानों के प्रभारी और दारोगा समेत दंगा नियंत्रण रिहर्सल में बचाव से लेकर सावधानीपूर्वक असलहा लोड कर फायर करने का भी रिहर्सल कराया गया. इस दौरान एसपी सिटी अभिषेक कुमार समेत सीओ स्तर के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.


एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया सभी एसएचओ और सभी सीओ को सूचित किया गया था कि अपने-अपने थाने से एक एंटी राइट टीम बनाकर भेजेंगे. पुलिस लाइन में सभी ने एक टीम भेजी थी. उन्हें पुलिस लाइन में जितने भी एंटी राइड हैं, उनके विषय में जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायरमेंट से पहले आएगा राम मंदिर पर निर्णयः कल्याण सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details