उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदर की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगों थाने का किया घेराव - अलीगढ़ में थाने का घेराव

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मल्लाह के नगला इलाके में बंदर को गोली मारने का मामला सामने आया है. बंदर की मौत से नाराज लोगों ने इकट्ठा होकर शव को लेकर थाने पहुंच गए और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

Breaking News

By

Published : Feb 21, 2021, 2:30 AM IST

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मल्लाह के नगला इलाके में बंदर को गोली मारने का मामला सामने आया है. बंदर की मौत से नाराज लोगों ने इकट्ठा होकर शव को लेकर थाने पहुंच गए और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कर वापस भेज दिया.

बंदर की हत्या पर थाने का घेराव

बंदर की मौत के बाद बवाल
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पर करीब दर्जन भर से अधिक लोग बंदर के गोली लगे शव को लेकर थाने पहुंच गए. नाराज लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगला मल्लाह में शनिवार देर शाम गैर समुदाय के युवक ने बंदर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसका विरोध किया तो उसने युवकों के साथ भी अभद्रता की. जिसके बाद स्थानीय युवक बंदर के शव को लेकर थाने पहुंच गए.

क्वार्सी थाना

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन
क्वासी थाना क्षेत्र के दारोगा अशरफ ने बताया कि बंदर को गोली मारने का आरोप स्थानीय लोगों ने कुछ युवकों पर लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details