अलीगढ़ : जिले के एसएसपी का पद संभालने के बाद कलानिधि नैथानी ने 'आपरेशन आवारा' के तहत शराब के ठेके पर खुले आम शराब पीने वालों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया. इस अभियान में उनके थाने की पुलिस फेल नजर आई. थाने से कुछ ही दूरी पर सासनी गेट चौराहे पर लोग खुले आम शराब पीते दिखाई दिए. एसएसपी कलानिधि नैथानी की गाड़ी का हूटर सुनते ही शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई. इस मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
खुलेआम शराब पीने पर थाना प्रभारी की जांच
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलने पर थाना प्रभारी सासनीगेट, चौकी प्रभारी सासनीगेट और बीट आरक्षी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसकी जांच पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत को सौपी गई है.
खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ शुरू हुआ 'आपरेशन आवारा' - अलीगढ़ पुलिस न्यूज
यूपी के अलीगढ़ जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शारब पीने पर अब कार्रवाई होगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसके लिए 'आपरेशन आवारा' शुरू किया है.
शराब पीने वालों के खिलाफ चला आपरेशन आवारा
जनपद में सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब पीते हुए पाए गए तो सम्बन्धित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसएसपी ने आदेशित किया है कि शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ऑपरेशन आवारा के तहत समय-समय पर अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. क्योंकि ऐसे व्यक्तियों से समाज के वृद्धजनों, महिलाओं को परेशानी होती है तथा बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है.