उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अलीगढ़ पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बाइक व अवैध तमंचे समेत कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2022, 4:37 PM IST

अलीगढ़: जिले की सासनी गेट थाना पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बाइक व अवैध तमंचे समेत कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांचों अभियुक्तों को चिरंजीलाल स्कूल के पास जेल रोड से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक जनपद में लगातार बढ़ रही लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच जिले की सासनी गेट थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी. मिली सूचना के आधार पर बीते रविवार की शाम को चिरंजीलाल स्कूल के पास जेल रोड से वाहन चोर अंतर्जनपदीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व दो अवैध तमंचे समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-महंगे शौक पूरे करने के लिए चुराए 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

पुलिस ने बताया कि पांचों अभियुक्त बाइक चोरी कर आसपास के जनपदों में कम कीमत पर बेच पैसा कमाते थे. सभी अभियुक्त अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं और उनके ऊपर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details