उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस छापामारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद

अलीगढ़ में पुलिस व पूर्ति विभाग ने अवैध तेल के गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में मिलावटी तेल सहित अवैध सामान बरामद किया है. पुलिस ने मोहकमपुर गांव निवासी प्रधान बबलू के अवैध तेल गोदाम में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है.

पुलिस छापामारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद.
पुलिस छापामारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद.

By

Published : Mar 19, 2020, 12:44 PM IST

अलीगढ़:जिले में पुलिस व पूर्ति विभाग ने छापामारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजल, पेट्रोल व तारकोल के अवैध गोदाम पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी तेल से भरे ड्रम, एक टैंकर, एक दर्जन से अधिक बाइक, साढ़े सात हजार लीटर स्प्रिट, दो राइफल, एक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस एवं नीली बत्ती व हूटर बरामद किया.

पुलिस छापामारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद.

जिले के मोहकमपुर गांव निवासी प्रधान बबलू का अवैध काले तेल का कारोबार है. काफी लंबे समय से काले तेल व डीजल का मिश्रण करके मिलावटी तारकोल और मिलावटी डीजल, पेट्रोल बनाने का चल रहा था. तेल माफिया के नाम से कुख्यात बबलू प्रधान के खिलाफ पुलिस पहले भी कई बार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर चुकी है और फैक्ट्री को सील करके बंद कर चुकी है.

बीती देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस व पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने मोहकमपुर गांव में प्रधान के काले तेल के अवैध गोदाम पर छापा मारा. जहां पर काले तेल में डीजल का मिश्रण करके मिलावटी तारकोल, डीजल व पेट्रोल बनाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details