अलीगढ़: जिले की पुलिस ने रामघाट रोड स्थित अवैध रूप से संचालित अलाउद्दीन हुक्काबार में छापा मारकर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. हुक्काबार में पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, नशीले पदार्थ, हुक्के में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है. पुलिस ने हुक्काबार सील कर दिया है.
पुलिस ने अवैध हुक्काबार पर की कार्रवाई
पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रामघाट रोड पर अलाउद्दीन हुक्काबार अवैध रूप से संचालित हो रहा है. वहीं यहां पर दो महीने पहले फायरिंग की घटना भी हुई थी, घटना में दो लोग घायल हुए थे. इसी को लेकर शुक्रवार को देर शाम क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन ने हुक्काबार में छापामारा. बार में दो दर्जन से अधिक लोग मिले. वहीं हुक्काबार के काउंटर से नशीले पदार्थ और शराब भी मिली. हुक्काबार को सील कर दिया गया है.