अलीगढ़: जिले में गुरुवार की सुबह एक युवक छत से नीचे गिर गया था. युवक का पैर टूट गया था, जिसके बाद उसके पैर में प्लास्टर बंधा था. वहीं रात में युवक के पैर में असहनीय दर्द होने लगा. इस हालत में जब उसको किसी से मदद न मिली तो उसने पुलिस से सहायता मांगी. मौके पर पहुंची पीआरवी ने पीड़ित की पूरी मदद की और उसका डॉक्टर से इलाज कराया.
अलीगढ़: छत से गिरे युवक का टूटा पैर, पुलिस ने कराया इलाज - युवक ने पुलिस से मांगी मदद
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को एक युवक छत से नीचे गिर गया था, जिसके कारण उसका पैर टूट गया था. वहीं रात में असहनीय दर्द होने पर उसने पुलिस से मदद मांगी, जिस पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की मदद की.
जिले के थाना गंगीरी के कुम्हरौआ गांव में गुरुवार को प्रेमपाल नाम का युवक सुबह छत से नीचे गिर गया था. उसका पैर फरैक्चर हो गया था और उसके पैर में प्लास्टर बंधा था. वहीं रात होने पर पीड़ित के पैर में दर्द होने लगा. उस वक्त सभी अस्पताल बंद थे. इस हालत में जब उसको कही से मदद नही मिला तो उसने करीब रात के 12 बजे पुलिस से सहायता मांगी.
पीआरवी पुलिस ने पीड़ित प्रेमलाल की सहायता के लिए डॉक्टर का प्रबंध किया. हालांकि डॉक्टर ने रात में आने से मना कर दिया था. मगर पीआरवी पुलिसकर्मियों ने चिकित्सक को समझाकर करीब 3.5 किमी. दूर तेहरा मोड़ जाकर पीड़ित प्रेमपाल के घर लाया गया. पीड़ित के पैर का प्लास्टर कटवाकर दवा दिलवाई और चिकित्सक को वापस उनके घर छोड़ा. पीड़ित प्रेमपाल और उसके परिजनों ने पीआरवी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया.