उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : क्षेत्राधिकारी पर पुलिसकर्मी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीडियो वायरल - वरिष्ठ अधिकारी

जिले में पुलिसकर्मी ने अपने वरिष्ठ क्षेत्राधिकारी पर उत्पीड़न और स्थानांतरण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. क्षेत्राधिकारी की मांग का विरोध किया तो कार्यालय से भगा दिया. पिछले दो साल से क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव उनको बिना वजह परेशान कर रहे हैं.

क्षेत्राधिकारी पर पुलिसकर्मी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीडियो वायरल

By

Published : Apr 30, 2019, 11:54 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में एक पुलिसकर्मी अपने अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान है. अपने वरिष्ठ अधिकारी के उत्पीड़न से परेशान होकर पत्र सहित वीडियो वायरल किया है. एसएसपी सहित आला अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने उत्पीड़न का खुलासा किया है.

क्षेत्राधिकारी पर पुलिसकर्मी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीडियो वायरल

पुलिसकर्मी ने क्षेत्राधिकारी पर लगाया आरोप

  • अपने वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्राधिकारी खैर पंकज श्रीवास्तव पर जबरदस्ती ड्यूटी बदलने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
  • पीड़ित पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह थाना खैर में हेड कांस्टेबल हैं.
  • थाना खैर में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह वर्तमान में तैनात हैं.
  • यह सभी आरोप पुलिसकर्मी ने एक वीडियो के जरिए लगाए हैं .
  • हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो और शिकायत पत्र जारी करते हुए क्षेत्राधिकारी खैर पंकज श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.
  • पिछले 2 साल से क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव बिना वजह परेशान कर रहे हैं.
  • क्षेत्राधिकारी और खैर थाने के इंस्पेक्टर ने पीड़ित पुलिसकर्मी की गैर हाजरी का तस्करा थाने की जनरल डायरी में डलवाया है .
  • जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में जाकर आपत्ति दर्ज कराई तो क्षेत्रअधिकारी ने रुपयों की मांग की.
  • जब क्षेत्राधिकारी की मांग का विरोध किया तो उन्होंने कार्यालय से भगा दिया.

आईपीएस अधिकारी एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार को जांच सौंपी है. पीड़ित पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह को आवास पर बुलाया था. और उससे बात की है. पीड़ित पुलिसकर्मी ने क्षेत्राधिकारी खैर पंकज श्रीवास्तव पर आरोप लगाए हैं . आरोपों का मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए फैक्ट फाइंडिंग इंक्वायरी के निर्देश दिए हैं. वही पीड़ित पुलिसकर्मी को खैर क्षेत्राधिकारी के सर्किल से बाहर तैनात किया जा रहा है. एसपी ग्रामीण को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है . जांच रिपोर्ट के बाद ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आकाश कुलहरी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details