अलीगढ़:जनपद में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई. परिजनों ने युवक का शव जलालपुर चौकी पर रखकर जाम लगा दिया. युवक सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहा था. पुलिस ने युवक की इतनी पिटाई कर डाली की, वह अधमरा हो गया. वहीं परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.
अलीगढ़: पुलिसकर्मी ने सब्जी बेचने वाले को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट - अलीगढ़ में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सब्जी बेचने वाले को पुलिसकर्मी ने डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक निर्धारित समय पर ही सब्जी बेचकर वापस आ रहा था. वहीं परिजनों ने आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जलालपुर का रहने वाला लवकुश सब्जी बेचने का काम करता था. मंगलवार को वह सुबह 6 से 10 बजे तक की छूट के समय सब्जी बेचने निकला था. वहीं पुलिसकर्मी ने उस पर लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगाते हुए डंडे बरसा दिया. परिजनों ने युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत खराब हो गई. वहीं बुधवार को युवक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
परिजनों ने युवक का शव जलालपुर चौकी पर रखकर रोड पर जाम कर दिया. परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.