अलीगढ़:गोधा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में एक सप्ताह पूर्व बुलंदशहर से भाई की ससुराल आए पंचायत सेक्रेट्री मुकेश सिंह का शव हत्या के 7 दिन बाद शुक्रवार देर शाम रायतपुर मुजफ़्ता के निकट काली नदी में बरामद हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, इस मामले में नामजद आरोपी हेमंत की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बड़े भाई की ससुराल में महिला से अवैध संबंधों के चलते हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था.
बुलंदशहर के फतेहपुर जहीराबाद निवासी पंचायत सेक्रेट्री मुकेश सिंह 12 नवंबर को अपने बड़े भाई की ससुराल अलीगढ़ के थाना गोधा इलाके के गांव कल्याणपुर आया हुआ था. मुकेश के परिजनों के बताए अनुसार 12 नवंबर को ससुरालीजनों से फोन पर बात हुई थी, तो उन्होंने मुकेश को भूल जाने की धमकी देकर फोन काट दिया था. अगले दिन जब सभी लोग ससुराल पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन देकर वापस लौटा दिया.
पंचायत सेक्रेट्री मुकेश के भाई के अनुसार 13 नवंबर से ही उसका फोन बंद जाने लगा. इसकी शिकायत जब इलाका पुलिस से की गई तो वहां भी कुछ खास सुनवाई नहीं हुई. परिवार वाले लगातार मुकेश को हर तरफ तलाशने में जुटे रहे. परिजनों के अनुसार बुधवार को पुलिस द्वारा पता चला कि मुकेश के बड़े भाई के साले हेमंत समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्होंने मुकेश की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर शव काली नदी में फेंकने की बात कुबूल की थी.