अलीगढ़:22 साल पहले दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद में 5 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं 3 लोग फरार चल रहे थे.
जानकारी देते एसपी अतुल गर्ग. 22 साल पहले 1998 में थाना टप्पल क्षेत्र के मानपुर गांव में 5 साल के बच्चे को अगवा किया गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं शव को झाड़ियों के बीच सुखे कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इस बीच पुलिस ने बच्चे के सौतेले ताऊ, ताई और उनके बच्चों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
आरोपियों ने बताया कि संपत्ति के विवाद में उन्होंने बच्चे की हत्या की थी और शव को झाड़ियों में बने कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं को खंगाला तो उन्हें कुछ हड्डियों के अवशेष मिले, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जमा किया. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और हरियाणा में किराए का मकान लेकर रह रहे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: 22 लाख रुपये लूटकांड का खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले 500 रुपये का इनाम रखा था, जिसे बढ़ाकर बाद में 10 हजार कर दिया गया. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
-अतुल शर्मा, एसपी