अलीगढ़: जिले के पिसावा थाना (pisawa police station) इलाके के गांव डेटा खुर्द में बीते 26 मई को शौच के लिए निकले किसान विजयपाल की हत्या (murder) कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा (police disclosed murder case )कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के ही सगे भाई ने डेढ़ लाख रुपये में उसकी सुपारी देकर हत्या करवाई थी. इतना ही नहीं, हत्या करवाने वाले भाई ने भतीजे को बहकाकर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ हत्या की फर्जी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी भाई समेत एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, पिसावा थाना क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द में बीते 26 मई को सुबह शौच के लिए निकले किसान विजयपाल की हत्या की सूचना इलाका पुलिस को मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई थी. जिसके बाद शनिवार को एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक विजयपाल की हत्या में उसके भतीजे सौरभ ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए डेटा सैदपुर निवासी एक प्रशांत नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया, इसके बाद हत्या की पूरी कहानी परत-दर-परत खुलती चली गई.