उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पैसों के लेनदेन को लेकर भतीजे ने मारी थी अधिवक्ता को गोली - police disclosed advocate murder case

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 19 जनवरी को अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी अधिवक्ता के भतीजे हैं.

etv bharat
पैसें के लेनदेन को लेकर चाचा को भतीजे ने मारी थी गोली

By

Published : Jan 22, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 8:12 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में दिनदहाड़े अधिवक्ता की घर में घुसकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. 19 जनवरी को पैसे के लेनदेन को लेकर घर में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा और चाची पर फायरिंग कर दी थी. आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद किए गए. नगला तिकोना इलाके में घटना को अंजाम दिया था.

पैसें के लेनदेन को लेकर चाचा को भतीजे ने मारी थी गोली


जानें पूरा मामला

  • थाना क्वार्सी इलाके के में अधिवक्ता वेद प्रकाश और उनकी पत्नी कविता पर उनके ही दो सगे भतीजे हिमांशु और धीरज ने गोली मार दी थी.
  • 19 जनवरी को घर में घुसकर जमीनी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करते हुए गोली मारी थी.
  • इसमें अधिवक्ता चाचा वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी.
  • वहीं पत्नी कविता के सिर में गोली लगने से गंभीर घायल अवस्था में आज भी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
  • पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हिमांशु ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया है.
  • आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है, वहीं दूसरे आरोपी धीरज की पुलिस तलाश कर रही है.


19 तारीख को हुए हत्या मामले में उनके भाई अशोक की तहरीर पर दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था. जो उन्हीं के भाई देवेंद्र के लड़के हैं. इसमें पैसे के लेनदेन का मामला था जिसकी वजह से हत्या की गई. हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. धीरज अभी वांछित है. इसमें करीब साढे़ सात लाख का लेन-देन का मामला बता रहे हैं, जिसमें कुछ पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ था और कुछ पैसे लेनदेन के शेष थे.
अभिषेक कुमार, एसपी सिटी

Last Updated : Jan 22, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details