अलीगढ़:जिले के कस्बा पिसावा के ज्वेलर्स के साथ बीते बुधवार को हुई पांच लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 50 हजार नकद, दो तमंचा, कारतूस समेत लूट में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया.
ज्वेलर्स से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
अलीगढ़ के कस्बा पिसावा के ज्वेलर्स के साथ बीते बुधवार को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बीते बुधवार शाम थाना इलाके के कस्बे में हथियारों से लैस करीब करीब पांच बदमाश दुकान से घर जा रहे सर्राफा व्यापारियों से पांच लाख रुपये नकद व तिजोरी की चाबी लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. इस लूट मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का खुलासा करते हुए बताया लूट की घटना के मामले में पुलिस को कुछ क्लू मिले थे. उसके आधार पर दो व्यक्तियों को अरेस्ट किया है, जो इस लूट की घटना में शामिल थे. इन दोनों के पास से लूट की गई रकम में से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. साथ ही उनके पास से दो तमंचा सहित लूट की घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन व्यक्ति और शामिल थे. उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें लगी हुई हैं. बहुत ही जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसमें एक बात और प्रकाश में आई है कि FIR में पहले दर्शाया गया था कि करीब पांच लाख रुपये की लूट हुई है, परंतु रीसेंट डेवलपमेंट में उसके अलमारी की चाबी बरामद हो गई और उसका बैग भी मिल गया जो लूटा गया था. जब तिजोरी को चेक किया तो उसी में 4 लाख रुपए थे. इस घटना में एक लाख रुपये की लूट हुई थी, उसमें से पचास हजार रुपये पहले ही बरामद कर लिए गए हैं.