अलीगढ़ :अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने के लिए शहर में आरएएफ और पुलिस बल ने एक साथ फ्लैग मार्च निकाला. इसमें जनपद के सभी सीओ, एसएचओ और सिविल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरएएफ और जनपद पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन ने फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली और जनता से बिना किसी डर और भय के मतदान करने की अपील की.
अलीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - lok sabha election 2019
आरएएफ और पुलिस बल ने अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान जनपद के सभी सीओ, एसएचओ और सिविल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दूसरे चरण में होने वाले 18 तारीख के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरएएफ और सिविल पुलिस बल ने रिजर्व पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च शुरू किया. शहर के मैरिस रोड, केलानगर चौराहा,क्वार्सी क्षेत्र, मेडिकल रोड, जमालपुर और शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकालकर जनता से शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मतदान होने के संकेत दिए.