अलीगढ़: पुलिस अधीक्षक के चलाए जा रहे ऑल आउट अभियान के तहत अकराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 20 हजार का इनामी शातिर अभियुक्त को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया. शातिर अभियुक्त के ऊपर दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
अलीगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी, नशीला पदार्थ बरामद - यूपी न्यूज
अलीगढ़ में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक किलो नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक शातिर अपराधी पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
थाना अकराबाद पुलिस ने भाकरी खड़ंजा पर चेकिंग के दौरान इनामी बदमाश अनिल कुमार निवासी को एक किलो नशीला पाउडर डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक शातिर अभियुक्त के ऊपर दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया चेकिंग के दौरान गिरफ्तार बदमाश पर 20 हजार का ईनाम घोषित है. तीन महीने पहले थाना मडराक क्षेत्र से एक कार चोरी में भी इसी अपराधी का नाम सामने आया था और चोरी की घटना के बाद से ही यह वंछित चल रहा था.