अलीगढ़ :जिले के गांधी पार्क थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पांच तमंचा, कारतूस व लूटे हुए मोबाइल बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों पर करीब आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को गांधी पार्क थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामाख्या सिटी के पास कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए इलाकाई पुलिस टीम गठित कर कामाख्या सिटी के अंदर पहुंची. पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पांचों बदमाश कहीं पर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए बदमाशों पर थाना गांधी पार्क में ही लूट, छिनैती, चोरी व आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों में से नीरज यादव और सतेंद्र उर्फ राजा काफी समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे.
इसे भी पढे़ं-निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश, चुनावी खर्च का हिसाब न देने वाले उम्मीदवारों की जब्त होगी जमानत
इलाकाई थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश आपराधिक किस्म के हैं. इसमें से दो बदमाश गैंगस्टर में वांछित हैं. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.