अलीगढ़: जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी कर लाए जा रहे करीब 35 लाख रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ पकड़ा है. इस घटना में दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना अकराबाद के जीटी रोड स्थित लधौआ गांव के पास पुलिस ने ट्रक में छुपा कर रखे गए अवैध गांजे को बरामद किया है.
35 लाख की कीमत का मादक पदार्थ
जीटी रोड पर लधौआ गांव के मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एटा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने के लिए कहा गया. लेकिन ट्रक चालक ने रोकने की बजाय गति बढ़ा कर भागने का प्रयास किया. वहीं थोड़ी दूर निकलने के बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया. पुलिस ने पकड़े गए ट्रक में चेकिंग की. जिसमें तीन कुंतल 48 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम सोमवीर और भुवनेश बताया है. सोमवीर एटा का रहने वाला है, भुवनेश फिरोजाबाद का निवासी है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है.