अलीगढ़: पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली. जब थाना क्वार्सी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर व लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. साथ ही 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 17 चार पहिया वाहन सहित एक बाइक बरामद की. वाहन चोर अन्य राज्यों और जनपदों से वाहन चुराकर अलीगढ़ और बदायूं के गोदाम में रखते थे. एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
अलीगढ़ः अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार
यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना क्वार्सी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर व लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. साथ ही 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब भी तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं.
खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कल शाम को एक लवेश नाम के व्यक्ति को एक स्विफ्ट गाड़ी के साथ थाना क्वार्सी क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया था. जब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनका एक पूरा गैंग है जो कि गाड़ियां अलग-अलग जगह से चोरी करता है. आसपास के राज्य दिल्ली हरियाणा में इसका गैंग मेंबर है. उसका नाम प्रवेश है, जिसने बदायूं में अपना गोदाम बना रखा है और वहां पर गाड़ियां रखते हैं.
वहां पर उनके डिटेल और चेसिस नंबर चेंज करते हैं. उसके बाद उनको बेच देते हैं. इस तरह के करीब 17 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है. इसके अलावा कई अन्य सामान हैं, जिसको गाड़ियों में बदलाव करने के लिए और गाड़ियां चोरी करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जिसे बरामद किया गया है. इसमें 13 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं तथा तीन व्यक्ति फरार हैं.