उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने एक युवक की पिटाई कर दी. पीड़ित आमिर को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

युवक की पिटाई.
युवक की पिटाई.

By

Published : May 20, 2020, 12:07 AM IST

अलीगढ़: जिले में पुलिस चौकी के अंदर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की पुलिस ने पिटाई कर दी. दरअसल पीड़ित फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित फरियादी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस चौकी में पीड़ित लेकर गया था.

युवक की पिटाई.
दरअसल सलमान का मोबाइल चोरी हो गया था. वहीं सलमान ने मोबाइल चुराने की तहरीर नामदर्ज के साथ चौकी नगला पटवारी में दी थी. आरोपी मोबाइल चोर तनु से सलमान से विवाद हुआ, जिसमें तनु ने सलमान को चाकू से मारने की कोशिश की, लेकिन सलमान का भाई आमिर ने बीच बचाव किया और तनु को पकड़कर नगला पटवारी चौकी ले गया. इस बीच पुलिस ने समझौता करने का दबाव बनाया. जब इनकार कर दिया तो पुलिस का पारा चढ़ गया और युवक की पिटाई कर दी.गंभीर रूप से घायल आमिर को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. चौकी में पुलिस द्वारा मारपीट की सूचना एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details