अलीगढ़:आजादी के अमृत महोत्सव के चलते अलीगढ़ के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बैठक की. यह बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजन के संबंंध में की गई. इस दौरान डीडीओ ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित तमाम निर्देश दिए.
जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित शहीद स्मारकों पर हर शनिवार को शाम पांच बजे से शाम 6 बजे के बीच राष्ट्रधुन पर आधारित पुलिस बैंड बजाया जाएगा. बताया कि इस दौरान देशभक्ति से प्रेरित गीतों की स्वर लहरी भी गूंजेगी.
डीडीओ ने कहा कि राष्ट्र की आजादी के लिए देश के जिन महान सपूतों ने अपना सबकुछ त्याग दिया और प्राणों का बलिदान दिया, उन बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. इतने बलिदानों के बाद मिली इस आजादी की रक्षा हम सभी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करनी है.