उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, गोंडा में लूटा था ट्रैक्टर - अलीगढ़ में अपराध

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने गोंडा निवासी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है. ये बदमाश गोंडा में एक ट्रैक्टर लूटकर भागे थे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर बरेली से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है.

पकड़े गए बदमाश.
पकड़े गए बदमाश.

By

Published : Jun 12, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 7:06 PM IST

अलीगढ़:शुक्रवार को जिले में हाईवे पुल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए दो अन्य बदमाश फरार हो गए. पकडे़ गए बदमाश सुरेश और जसवंत करहला थाना गोंडा के रहने वाले हैं. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, तीन कारतूस सहित लूट का ट्रैक्टर बरामद किया है. ये बदमाश किराए पर वाहन बुक करने के बाद ड्राइवर को बेहोश कर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

बदमाश गिरफ्तार.

दरअसल, बीती रात थाना बन्नादेवी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पुल के पास लूट के इरादे से दो बदमाश खड़ें हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और दो अन्य अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं.

पकड़े गए बदमाश.

अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 4 जनवरी 2020 को दो साथियों के साथ मिलकर उन्होंने नरेश कुमार से भाड़ा ले जाने की बात कहते हुए उसका ट्रैक्टर किराए पर लिया था. इसके बाद ट्रैक्टर स्वामी नरेश कुमार को उन्होंने नशा करा कर सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक दिया और चारों आरोपी ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने ट्रैक्टर को बरेली में एक लाख रुपये में बेच दिया था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना बन्नादेवी में गश्त के दौरान अभियुक्त सुरेश और जसवंत हाईवे पुल के पास खड़े मिले थे. जब पुलिस ने इन्हें चेक किया तो यह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया. उनके पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं. वहीं उनकी निशानदेही पर थाना भमौरा जनपद बरेली में कामेश ठाकुर के पास से ट्रैक्टर बरामद किया गया है. इन दोनों ने लूट के बाद ट्रैक्टर को वहीं बेचा था. दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. जो अभियुक्त फरार हैं उनके खिलाफ साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details