अलीगढ़:अलीगढ़ जनपद में गोकशी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से गोकशी से संबंधित तीन रस्से, प्लास्टिक के दो बोरे, दो चाकू, 9 हजार नौ सौ रुपये नकद और एक कार बरामद हुई है. यह लोग गैंग बनाकर लूट और गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे. थाना जवा पुलिस ने सूचना मिलने पर बाजगढ़ी पुल के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कैसे पकड़े गए शातिर लुटेरे
- थाना जवां क्षेत्र में 20 मई को रिंगसपुरी गांव में गोकशी की घटना हुई थी.
- इसे लेकर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
- थाना जवां पुलिस को सूचना मिली कि गांव बाजगढ़ी के रास्ते पर बने यात्री शेड के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
- पूछताछ में अपना नाम मीनूद्दीन उर्फ नौबता निवासी रिगसपुरी थाना जवां, तौफीक निवासी नगला मेवाती थाना जवां और फजर उर्फ अजरुदीन निवासी नगला मेवाती थाना जवां बताया.
- तलाशी के दौरान 9 हजार नौ सौ रुपये नकद, दो चाकू, एक कार और एक लोडेड तमंचा बरामद किया गया है.