उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर घटना को देते थे अंजाम - आगरा में अपराध

आगरा पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और नकदी बरामद की है. पकड़े गए बदमाश दुकानों और घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

आगरा में बदमाश गिरफ्तार
आगरा में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 4:14 PM IST

आगरा:थाना फतेहाबाद पुलिस ने गुरुवार को आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. थाना फतेहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे तीन बदमाश फतेहाबाद क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से चोरी करने वाले उपकरण, अवैध असलहा, कारतूस, बाइक और पिस्टन बरामद की है.

रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम
पकड़े गए तीनों बदमाशों के नाम जीतू, रिंकू और गौतम हैं. तीनों फतेहाबाद के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश बिजली के तार और बंद दुकानों, मकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं. जीतू पर 7 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं अभियुक्त रिंकू के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही अभियुक्त गौतम के खिलाफ भी 6 मुकदमे दर्ज हैं.

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल के पार्ट्स, टॉर्च, तार काटने वाला कटर, हथौड़ी और छेनी बरामद हुई है. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, उपनिरीक्षक जितेंद्र, कांस्टेबल दीपक कुमार, देवेंद्र आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details