उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीन बदमाश गिरफ्तार - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान भागे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी का माल व असलहा बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीन बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 4:48 PM IST

आगरा: जिले की थाना सिकंदरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान भागे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी का माल व असलहा बरामद किए हैं. बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थाना सिकंदरा प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई मोहित कुमार, मनवीर सिंह, अखिलेश कुमार, देवेंद्र व भूरा शामिल रहे.

31 अक्टूबर की रात को बरहन क्षेत्र के नगला ताल खांडा के पास पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग में लगाई थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे तीन लोगों को रोका तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश भी फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भाग गए. इस दौरान पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई थी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी गई. इस पूरी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया था और अन्य बदमाश भागने में सफल रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद से ही आगरा एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो नवंबर सोमवार को सिकंदरा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी का माल और अवैध असलहा किया बरामद
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश वही हैं, जो 31 अक्टूबर की रात बरहन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल सहित अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. अब उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details