गुरुवार को एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी है. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना मिली थी कि फाइनेंस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर उनकी किस्त नहीं चुकाई जा रही है.
फर्जी दस्तावेज तैयार करके फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश - 4 fraudsters arrested in Aligarh

15:46 April 28
अलीगढ़ : सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके फाइनेंस कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जालसाज गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जालसाजों के पास से 2 प्रिंटर, 97 आधार कार्ड, 66 पैन कार्ड, 17 एटीएम, 3 पहचान पत्र, 3 ड्राइविंग लाइसेंस, 7 बैंक की पासबुक, 6 मोबाइल व कई सिम कार्ड बरामद किए हैं.
इस सूचना का संज्ञान लेकर तफ्तीश की गई, तो एक गैंग का खुलासा हुआ. छानबीन में पता चला कि फाइनेंस लेने के नाम पर फर्जी कार्ड और आईडीकार्ड के बहाने फाइनेंस पर सामान लेकर कुछ जालसाज धोखाधड़ी कर रहे हैं.
इसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक फाइनेंस पर लिया गया एक AC भी बरामद हुआ है. पुलिस ने जालसाजों के पास से 97 आधार कार्ड, 67 पेन कार्ड, 17 एटीएम कार्ड, 3 पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक, कई सिम कार्ड और एक गाड़ी बरामद हुई है. जालसाज फर्जी फोटो का इस्तेमाल करके आईडी बनाते थे.
इसे पढ़ें- मैं यूपी की CM या देश की PM बन सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति नहीं: मायावती