अलीगढ़ः जिले में अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. लूट के सामान सहित आठ लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल समेत नकदी और अवैध असलहे भी पुलिस ने बरामद किये हैं. आरोपियों के खिलाफ गैर जिलों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम से संबंधित हैं.
क्षेत्राधिकारी इगलास अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इगलास थानाध्यक्ष अलीगढ़ गोंडा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. बाइक सवार पुलिस को देख कर दौड़ने लगे. पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाइक सहित पकड़ लिया. गहनता से पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी और लूट की वारदात कबूली है.