अलीगढ़ :नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को इगलास पुलिस ने गोंडा मोड़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मथुरा के थाना नौहझील के गांव हसनपुर निवासी संजू और विष्णु के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर छह लाख रुपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर थाना इगलास पुलिस ने दर्ज किया था. वहीं शनिवार को वांछित आरोपी संजू चौधरी को दारोगा राम कुमार ने गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि इगलास थाना क्षेत्र के चुरा नगला गांव में रहने वाली रेखा देवी के बेटे और उसके दोस्त की नेवी में नौकरी लगवाने का भरोसा संजू ने दिया था. रेखा विधवा हैं और अपने बेटों की नौकरी के लिए रिश्ते में लगने वाले जीजा संजू चौधरी के झांसे में आ गईं. वहीं संजू चौधरी ने भी नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे. रेखा ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए तीन लाख बीस हजार रुपये और शिवम की मां गीता शर्मा ने दो लाख 80 हजार रुपये संजू चौधरी को दे दिया था. रुपए दिए जाने के बाद नौकरी नहीं लगने पर संजू टालमटोल करने लगा. संजू ने कहा कि यह सरकारी काम है और इसमें समय लगता है.
नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस बीच 15 मार्च 2021 को रजिस्ट्री के माध्यम से दोनों के पास कॉल लेटर आया और इस कॉल लेटर को लेकर कपिल और शिवम जयपुर रुद्राक्ष शिपिंग सर्विस गए. वहां कर्मचारियों ने बताया कि यह नौकरी का कॉल लेटर नहीं है. बल्कि एडमिशन का है. इस संबंध में जब संजू चौधरी और विष्णु से कहा गया. तो उन्होंने 70 -70 हजार रुपये और जमा करने और ट्रेनिंग के बाद नौकरी लगने की बात कही. रुपये जमा करने के बाद दोनों ने 25 दिन जयपुर में रहकर ट्रेनिंग की. लेकिन नौकरी नहीं लगी. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की थी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर थाना इगलास में संजू चौधरी और विष्णु के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.