उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: OLX पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 9:28 PM IST

यूपी के अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में एक माह पूर्व ओएलएक्स पर हुई ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 5 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 8 पहचान पत्र सहित 40 पासपोर्ट साइज के फोटो बरामद किए हैं.

OLX पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
OLX पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़: एक माह पूर्व ओएलएक्स पर हुई ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 5 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 8 पहचान पत्र सहित 40 पासपोर्ट साइज के फोटो बरामद हुए हैं. थाना लोधा पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से खेरेश्वर चौराहे के समीप बने ढाबा से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थाना लोधा क्षेत्र के गांव रावत निवासी गोविंदर पाल ने एक लिखित तहरीर देकर 15 सितंबर 2020 को एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें ओएलएक्स से एक वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए बात की थी. जिसका पेमेंट 8 हजार 151 रुपये ले लिए और मशीन नहीं भेजी. जिस के संबंध में थाना लोधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को विश्वेंद्र निवासी ग्राम काकड़ा, जिला भरतपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है.

ओएलएक्स पर ठगी करने वाले एक आरोपी का गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 5 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 8 पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स बरामद किए हैं. इसमें अग्रिम जानकारी की जा रही है कि और किस प्रकार के इसके द्वारा फ्रॉड किए गए हैं. ये व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है अभी सभी चीजों के संबंध में विवेचना की जा रही है.
-अभिषेक कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details