उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : शार्प शूटर प्रवीन सहित टॉप टेन क्रिमिनल के खिलाफ कार्रवाई - latest news of aligarh

etv bharat
शार्प शूटर प्रवीन सहित टॉप टेन क्रिमिनल के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Apr 9, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:41 PM IST

15:46 April 09

अलीगढ़ में एसएसपी ने हार्डकोर क्रिमिनल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में ऑपरेशन प्रहार के तहत एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. दस शातिर और हार्डकोर हत्या के अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का अभियोग दर्ज किया है.

अलीगढ़: जिले में एसएसपी ने हार्डकोर क्रिमिनल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में ऑपरेशन प्रहार के तहत एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. दस शातिर और हार्डकोर हत्या के अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का अभियोग दर्ज किया है. ये हार्डकोर क्रिमिनल शातिर किस्म के हैं. जो अपराध करने में अभ्यस्त हैं. इसमें प्रवीन बजौता का नाम भी शामिल है जो टॉप मोस्ट क्रिमिनल और शूटर है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा हत्या के शातिर और अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. टॉपटेन हार्डकोर अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. जिन पर थाना सिविल लाइन में गैंगस्टर के तहत मुकदमा अपराध संख्या 155/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. टॉप टेप शातिर अपराधियों में प्रवीन बजौता, जितेंद्र उर्फ कंजा, प्रदीप सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या में शामिल हैं.

ये है टॉप टेन क्रिमिनल की लिस्ट

1. प्रवीन बजौता पुत्र ब्रजभान उर्फ ब्रजपाल निवासी ग्राम बजौता थाना टप्पल, अलीगढ़

2. जितेंद्र उर्फ कंजा पुत्र जवाहर निवासी चतहर सादाबाद, हाथरस

3. प्रदीप पुत्र नरेंद्र निवासी बजौता थाना टप्पल, अलीगढ़

4. अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव कुमार अग्रवाल निवासी निकट सत्तेसाई आश्रम सांई बिहार सारसौल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़

5. राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल निवासी निकट सत्तेसाई आश्रम सांई बिहार सारसौल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़

6. दुष्यन्त चौधरी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी शाहुर थाना हरदुआगंज अलीगढ़ हाल पता रामघाट रोड बिजली घर के सामने थाना क्वार्सी, अलीगढ़

इसे भी पढ़ेंःखबर हटकेः इस गांव में पूरे एशिय़ा में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे, वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाए रहस्य...

7. साहिल यादव पुत्र स्व. प्रमोद कुमार निवासी रेड रोज स्कूल वाली गली बसंत विहार थाना हरदुआगंज, अलीगढ़

8. मनीष शर्मा पुत्र बंटी शर्मा निवासी भदेसी रोड शक्ति नगर थाना गांधीपार्क, अलीगढ़

9. उत्कर्ष पुत्र अनिल चौधरी निवासी फ्लैट नं. 4 रामसनेही विहार गोकुल बिल्डिंग मैटेरियल वाली गली रामघाट रोड थाना महुआखेड़ा, अलीगढ़

10. अनुराग उर्फ पार्थ पुत्र स्व. प्रमोद कुमार निवासी रेड रोज स्कूल वाली गली बसंत विहार थाना महुआखेडा, अलीगढ़ मूल पता ग्राम लालगढ़ी थाना सिकन्दराऊ, हाथरस.

जरायम की दुनिया में गहरी पैठ रखता है प्रवीण बजौता

प्रवीन बजौता जरायम की दुनिया में गहरी पैठ रखता है. कई अपराध कर चुका है. प्रवीण बजौता के गैंग में 35 से ज्यादा लोग शामिल है. एटा के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में प्रवीन बजौता को अलीगढ़ पुलिस भरतपुर जेल से रिमांड पर लाई है. प्रवीन पिस्टल तस्करी के धंधे से जुड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे प्रवीन की पहचान पेशेवर शूटर के रूप में बन गई.

हालांकि इसकी जानकारी अलीगढ़ पुलिस को भी नहीं लगी. हालांकि अब पुलिस ने प्रवीन बजौता को टॉप टेन अपराधियों में नंबर एक पर रखा है. प्रवीन ने अपने गांव में हुई चाचा मुकेश चौधरी की हत्या का सरेआम दीवानी कचहरी में होशियार सिंह की हत्या कर बदला लिया था. यहीं से प्रवीन के अपराध की शुरुआत हो गई थी.

प्रवीन इसके बाद पिस्टल तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया और अलीगढ़ जिले के साथ दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी यूपी के अपराधियों को मध्य प्रदेश की बनी पिस्टल सप्लाई करता था. वह तिहाड़ जेल में भी रहा, जिसके चलते उसका नेटवर्क तगड़ा बन गया. वह सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में सीसीटीवी की जद में आकर फंस गया.

प्रवीन के पश्चिमी यूपी और एनसीआर के बड़े गैंगस्टर से करीबी संबंध हैं. मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी सुनील राठी, एनसीआर के कुख्यात अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, रणदीप भाटी, दिल्ली के गोगी गैंग, नीरज बवाना गैंग, अमित कसाना गैंग से मिलना जुलना रहा है और प्रवीन के संपर्क में 30 से 35 शूटर रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details