अलीगढ़:जिले के थाना दादों पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से करीब 1,11,93000 करोड़ रुपये बरामद किए गए. 80 लाख रुपये कीमत के 24 कैरेट के सोने समेत 32 लाख रुपये की नकदी भी पाई गई. सोने में स्मगलिंग किए जाने वाले बिस्किट भी बरामद हुए हैं. कस्टम विभाग को जांच के लिए लगाया गया है. एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
थाना दादों इलाके के गांव मिलक शेखूपुर सटकना निवासी रेहाना बेगम ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में एक किलो सोने की ईंट, 30 लाख की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटने के आरोप थे. महिला ने ये आरोप अपने देवर पर लगाया था. इस करोड़ों की चोरी की वारदात सुनकर पूरे थाने में हड़कंप मच गया था. घटना की जानकारी एसएसपी तक पहुंची. मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों के साथ सर्विलांस की टीम भी लगाई गई.