अलीगढ़: 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) अलीगढ़ आ रहे हैं और यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (raja mahendra pratap singh university) की आधारशिला रखेंगे, तो इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor inauguration) का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को यूपी के चुनावी सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है. डिफेंस कॉरीडोर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना भी है, जो अलीगढ़ ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 5 साल पूरे हो रहे हैं और विधानसभा चुनाव में अब वक्त नहीं बचा है. ऐसे में पूरे यूपी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम में जुटे हैं. चुनाव से पहले विभिन्न जिलों में जाकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री यूपी की जनता को विकास की सौगात देने की पूरी कोशिश हैं. ऐसे में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय का उद्घाटन कर युवाओं को शिक्षा का एक नया केंद्र दे रहे हैं, तो वही डिफेंस कॉरिडोर बनाकर बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है और भारतीय जनता पार्टी हर एक वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है. डिफेंस कॉरिडोर बनने से कारोबारियों और उद्यमियों को नया आयाम मिलेगा. इससे अलीगढ़ और उसके आस-पास के इलाके विकास की नई धुरी बनेगें.
अलीगढ़ और आस-पास के इलाकों में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पकड़ मजबूत थी, लेकिन कल्याण सिंह के निधन से उनकी कमी को पूरा करने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद भी भाजपा संगठन की तरफ से अस्थि कलश यात्रा में पूरा सहयोग किया गया. स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल से त्रयोदशी संस्कार तक कल्याण सिंह के परिवार के साथ खड़े रहे. कल्याण सिंह को लेकर जो सहानुभूति लोगों में है और उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर जो अहम भूमिका निभाई गई थी. उसको लेकर भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरा फायदा उठाना चाहती है. अलीगढ़ के जिस इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहां आस-पास इलाकों में लोधी राजपूत और जाट समुदाय का बाहुल्य है.
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी में जाट वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए योगी सरकार ने जाट राजा चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Jat Raja Chaudhary Mahendra Pratap Singh University) बनाने का निर्णय लिया है. पश्चिमी यूपी में जाट आबादी का बाहुल्य है. ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) द्वारा किसान महापंचायत की धार को कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. जाट राजा महेन्द्र प्रताप को भारत रत्न देने की मांग भी हो रही है. केन्द्र सरकार जाट समुदाय का ध्यान खींचने के लिए राजा महेन्द्र प्रताप (Raja Mahendra Pratap) को भारत रत्न देने की घोषणा भी कर सकती है.
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा बताते हैं कि किसान आंदोलन की धार कमजोर करने के लिए प्रधानमंत्री का पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में आगमन हो रहा है. इससे हरियाणा और दिल्ली में संदेश जाएगा. आने वाले चुनाव में भाजपा को फायदा हो सकता है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है और इससे भाजपा से जाट वोट बैंक दूर जाने की संभावना कम है.
प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले सीएम योगी चौथी बार पहुंच रहे अलीगढ़