अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में आज को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कौन-कौन लोग विरोध कर रहे हैं. उनकी क्या गतिविधियां हैं, इन तमाम बातों पर पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया निगरानी शुरू हो गई है. इसके साथ में साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है. एएमयू सर्किल के बाहर पुलिस-प्रशासन ने सिविल पुलिस के साथ आरएएफ की तैनाती कर हर आने-जाने वाले शख्स पर निगरानी रखी जा रही है.
AMU शताब्दी वर्ष समारोह: PM मोदी के संबोधन को लेकर खुफिया तंत्र चौकन्ना - aligarh ka samachar
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. एएमयू में आयोजित समारोह में मंगलवार को पीएम का संबोधन होना है. पीएम के संबोधन को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया निगरानी शुरू हो गई है.
एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
पुलिस के मुताबिक पीएम के संबोधन वाले दिन विरोधियों की हर प्लानिंग को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. जहां पीएम के कार्यक्रम का एएमयू के कुछ छात्रों के द्वारा विरोध करने की बात सामने आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर एएमयू के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन का राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों ने स्वागत भी किया है.