अलीगढ़:जिले में चार दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी. एएमयू सेंटर के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र जैद राशिद ने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अलीगढ़ : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला छात्र गिरफ्तार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
यूपी के अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जैद राशिद को जेल भेजते हुए उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
पीएम को लेकर सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट:
- आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक जैद राशिद हमदर्द नगर क्षेत्र का है.
- युवक बिहार के किशनगंज में एएमयू की ब्रांच में एमबीए प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था.
- छात्र ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट लगाई थी.
- जिसे लेकर कई लोगों द्वारा पोस्ट पर आपत्ति जताई गई थी.
- जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी.
- एसएसपी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की तहरीर पर युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था.
- मुकदमा दर्ज करने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने आरोपी जैद राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:कानपुर: पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार
करीब चार दिन पहले एक आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था. इस युवक के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है, जिससे इस युवक ने आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अनिल समानियां, क्षेत्राधिकारी,सिविल लाइन
एएमयू को बदनाम करने का कैंपेन चलाया गया है.किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की है. ऐसे लोगों के खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करेगा.
-साफे किदवई, मेंबर इंचार्ज, जनसंपर्क विभाग