उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कहानी अलीगढ़ के 2 बाल पुरस्कार विजेताओं की, एक ने 96 घंटे की स्केटिंग तो दूसरे ने अमेरिका में किया टॉप - राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

यूपी के अलीगढ़ के दो होनहारों को पीएम ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. दोनों की कहानी मजेदार है. एक ने 96 घंटे स्केटिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं दूसरे ने अमेरिका में स्कालरशिप पर पढ़ाई कर हाईस्कूल में टॉप किया.

अलीगढ़ के बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित
अलीगढ़ के बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

By

Published : Jan 24, 2022, 9:03 PM IST

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के दो होनहार बालक मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. मास्टर चंद्रय सिंह चौधरी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए 96 घंटे स्केटिंग चलाने का रिकॉर्ड बनाया है और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है. अलीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शादाब ने अमेरिका में स्कालरशिप पर पढ़ाई कर हाईस्कूल में टॉप किया. इनकी इस उपलब्धि को भी देश में सराहा गया. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को उनका प्रशस्ति पत्र डिजिटल रूप में मोबाइल पर प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ऐसे छात्रों को समर्पित है, जिनकी प्रतिभा और प्रयास करोड़ों बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हो. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करके बहुत खुशी हो रही है. शादाब ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूथ से आगे आने के लिए कहा है और लोकल फॉर वोकल के लिए फोकस करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूथ को देश का भविष्य संवारने के लिए काम करना है. शादाब ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में बनी चीजों को बढ़ावा देने के लिए कहा है. ताकि देश की आर्थिक व्यवस्था अच्छी हो, जिससे लोगों का भविष्य अच्छा होगा. प्रधानमंत्री ने विजेताओं को देश का बाल सैनिक बताया और कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए फोकस करें.

अलीगढ़ के बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

चंद्रय सिंह चौधरी ने 96 घंटे स्केटिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. चंद्रय सिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात कर बहुत अच्छा लगा. चंद्रय को स्केटिंग के साथ तैराकी, ताइक्वांडो और शूटिंग में भी महारत हासिल है और राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर खेल कर पदक हासिल कर चुके हैं. चंद्रय के पिता तेजेन्दर ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात कर एक सपना सही हो रहा है. अब बच्चे को ओलम्पिक में खेलते हुए देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details