अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लेकर पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने कहा है कि यह उन फासिस्टवादी ताकतों को तमाचा है जो विश्वविद्यालय को बदनाम करते है. उन्होंने भाजपा के सांसद सतीश गौतम व बजरंग दल जैसे संगठनों का नाम लेकर कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के संबोधन से सीख लेनी चाहिए. जो लोकतंत्र के मूल्य व भाईचारा कायम कर रहे हैं.
22 दिसंबर को एएमयू काे संबोधित करेंगे पीएम मोदी. एएमयू को अल्पसंख्यक स्वरूप दिए जाने की मांग
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सांसद सतीश गौतम एएमयू में देश के बंटवारे से पहले लगी जिन्ना की तस्वीर का मुद्दा उठाते हैं. वह तस्वीर को ट्रेन में रखवाकर पाकिस्तान भिजवाने की बात करते हैं. पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को दरियादिली दिखाना चाहिए .विश्वविद्यालय के विकास के लिये उन्हें एक हजार करोड़ की धनराशि आम बजट से अलग देने की मांग की है. जिससे एएमयू के केरल, बिहार और बंगाल सेंटरों का विकास हो सके. वहीं उन्होंने एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरूप का दर्जा दिये जाने की मांग भी की.
वोटों की खेती के लिए एएमयू को बनाते हैं मुद्दा
अलीगढ़ के पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा 22 दिसंबर को एएमयू में संबोधन को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी सिर्फ शिक्षण संस्थान ही नहीं बल्कि देश की एकता और मोहब्बत का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद सतीश गौतम एएमयू को वोटों की खेती करने के लिए ईशु बनाते हैं. इस तरह के कार्य करने से देश का नुकसान होता है.
कुलपति का निमंत्रण भेजना सही
बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का एएमयू को संबोधन भाजपा सांसद के मुंह पर तमाचा होगा. उन्होंने कहा कि एएमयू को लेकर जिन्ना का प्रकरण उठाना भाजपा सांसद सतीश गौतम का महज एक ड्रामा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एएमयू को संबोधित कर रहे हैं यह एक अच्छी पहल है. कुलपति ने अगर निमंत्रण भेजा है तो इसमें कोई बुरा नहीं किया है.
दरियादिली का परिचय दें प्रधानमंत्री
पूर्व सांसद ने कहा कि सांसद और भाजपा के संगठनों को सबक लेना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री एएमयू के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे हैं. चौधरी बिजेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री दरियादिली का परिचय दें और ऐसे संगठन जो विश्वविद्यालय की शांति को भंग कर जिन्ना जैसे मुद्दे उठाते हैं. उन पर लगाम लगाएं. तब माना जाएगा कि प्रधानमंत्री का संबोधन देश की एकता, अखंडता के लिए है.