उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध, कहा- कम से कम आक्सीजन तो मिलेगा - आगरा मुरादाबाद हाइवे का बुरा हाल

अलीगढ़ के आगरा-मुरादाबाद हाइवे के खस्ताहाल से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे के गड्ढ़ों में पौधे भी लगाए. वहीं लोगों ने बताया कि यह हाइवे नहीं खेत बन गया है.

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.
हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.

By

Published : Feb 3, 2021, 12:26 PM IST

अलीगढ़ : जिले में आगरा-मुरादाबाद हाइवे का बुरा हाल है. यहां एएमयू चुंगी से लेकर जमालपुर तक फोर लेन खस्ताहाल पड़ा है. इस कारण आए दिन जलभराव, एक्सीडेंट और वाहनों का पलटना आम बात है. इसको लेकर एएमयू छात्रों ने जिलाधिकारी को हाइवे सही करने के कई बार पत्र लिखा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. वहीं मंगलवार को स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल हाइवे को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाइवे के गड्ढ़ों में पौधे भी लगाए. वहीं लोगों ने बताया कि यह हाइवे नहीं खेत बन गया है, इसलिए हम पौधारोपण कर रहे हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां केवल कागजों में ही स्वच्छ अलीगढ़ और स्मार्ट सिटी अभियान चल रहा है.

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.

एक साल से खराब पड़ा है राष्ट्रीय राजमार्ग
आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 509 एएमयू चुंगी से आगे क्षतिग्रस्त हो चुका है. डिवाइडर भी सही ढंग से नहीं बना है. वहीं हाइवे पर प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है. यहां एनएच गाइडलाइन की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साल भर से स्थिति यूं ही बनी है, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल हाईवे को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. पीडब्ल्यूडी ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया था, लेकिन एएमयू पुरानी चुंगी से जमालपुर की ओर जाने वाली आधी सड़क खत्म हो चुकी है. यहां अब जलभराव की स्थिति बनी रहती है. लेकिन नेशनल हाईवे इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं स्थानीय नागरिक आगा यूनुस ने कई बार पत्र लिखकर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोगों ने मांग की कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को तुरंत सही कराया जाएं.

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.

सड़क के गड्ढों में पेड़ लगा जताया विरोध
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर पौधे भी लगाए. स्थानीय लोगों ने बताया जब सड़क चलने लायक नहीं है, तो पर्यावरण की दृष्टि से पौधे ही लगा दें.

हाइवे पर पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध.

ABOUT THE AUTHOR

...view details