अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी, करीब 15 लोग घायल - road accident in aligarh
यूपी के अलीगढ़ में टेम्पो को बचाने के चक्कर में एक पिकअप मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसा
अलीगढ़:जिले के बरला थाना इलाके के दतावली मोड़ पर मंगलवार को एक पिकअप मैक्स गाड़ी टेम्पो को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटगई. हादसे में पिकअप मैक्स गाड़ी में सवार महिलाओं समेत करीब 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. घायलों में बच्चे, महिलाएं व पुरूष शामिल हैं.