उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में खाईं में पलटा पेट्रोल का टैंकर, जान की परवाह किए बिना ग्रामीण लूटने लगे तेल - अलीगढ़ में ग्रामीणों की लापरवाही

अलीगढ़ में ग्रामीणों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां एक पेट्रोल का टैंकर खाईं में पलटने के बाद खाईं में भरे हजारों लीटर पेट्रोल को लूटने लगे. खुले में भारी मात्रा का पेट्रोल होना अपने आप में खतरे की निशानी है. क्योंकि एक चिंगारी भी किसी अनहोनी का कारण बन सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 7:22 PM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र में मंडी रोड के पास एक पेट्रोल टैंकर सड़क किनारे खाईं में पटल गया. इस दौरान किसी अनहोनी की परवाह किए बिना ग्रामीण खाईं में भरे हजारों लीटर पेट्रोल को लूटने लग गए. ग्रामीण अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी और बर्तन लाकर उसमें पेट्रोल भरने लगे. मौके पर करीब 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटी रही. ग्रामीणों की यह गतिविधि खतरे से खानी नहीं थी, क्योंकि एक चिंगारी भी किसी अनहोनी को न्योता दे सकती है. फिलहाल मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने जेसीबी से टैंकर निकलावर थाने भिजवाया है.

अलीगढ़ में पेट्रोल का टैंकर पटलने पर पेट्रोल लूटते हुए ग्रामीण
Last Updated : Oct 15, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details