अलीगढ: यूपी में लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आम से लेकर खास सभी परेशान हैं. अलीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर बढ़ रही लूट की वारदातों से पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते आम नागरिकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल पंप संचालकों में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं से रोष है. वहीं इन घटनाओं का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, जिसकी वजह से पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हालांकि पुलिस प्रशासन की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सोमवार को वार्ता बुलाई गई थी, लेकिन देर शाम को वार्ता फेल हो गई और पंप संचालकों ने हड़ताल का एलान कर दिया.
10 दिनों में हुई लूट की 5 घटनाएं
पिछले 6 दिनों में 2 पेट्रोल पंप संचालकों के साथ लूट की घटनाएं हुई हैं. इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. 26 जनवरी को कैश लेकर एसआर पंप के संचालक स्कूटी से घर जा रहे थे. तभी थाना गांधी पार्क क्षेत्र में बदमाशों ने उनसे 2 लाख 69 हजार रुपये लूट लिये. वहीं 20 जनवरी को पनेठी से पहले दुर्गा फीलिंग पेट्रोल पंप स्वामी से भी लूट की घटना हुई. कुल मिलाकर पिछले 10 दिनों में 5 लूट की घटनाएं हुई हैं, जिसमें से पुलिस किसी एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है.