उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लूट की वारदातों से तंग पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर, आमजन परेशान - अलीगढ़ हिंदी खबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से आक्रोशित पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
लूट की वारदातों से तंग पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर.

By

Published : Jan 28, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:17 PM IST

अलीगढ: यूपी में लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आम से लेकर खास सभी परेशान हैं. अलीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर बढ़ रही लूट की वारदातों से पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते आम नागरिकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लूट की वारदातों से तंग पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर.

पेट्रोल पंप संचालकों में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं से रोष है. वहीं इन घटनाओं का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, जिसकी वजह से पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हालांकि पुलिस प्रशासन की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सोमवार को वार्ता बुलाई गई थी, लेकिन देर शाम को वार्ता फेल हो गई और पंप संचालकों ने हड़ताल का एलान कर दिया.

10 दिनों में हुई लूट की 5 घटनाएं
पिछले 6 दिनों में 2 पेट्रोल पंप संचालकों के साथ लूट की घटनाएं हुई हैं. इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. 26 जनवरी को कैश लेकर एसआर पंप के संचालक स्कूटी से घर जा रहे थे. तभी थाना गांधी पार्क क्षेत्र में बदमाशों ने उनसे 2 लाख 69 हजार रुपये लूट लिये. वहीं 20 जनवरी को पनेठी से पहले दुर्गा फीलिंग पेट्रोल पंप स्वामी से भी लूट की घटना हुई. कुल मिलाकर पिछले 10 दिनों में 5 लूट की घटनाएं हुई हैं, जिसमें से पुलिस किसी एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है.

पेट्रोलियम एसोसिएशन अलीगढ़ के मेंबर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय स्ट्राइक हम लोगों ने रखी है. उनका कहना है कि प्रशासन की नीतियों से क्षुब्ध होकर अलीगढ़ पेट्रोलियम एसोसिएशन ने ये कदम उठाया है. पिछले 15 दिनों के अंदर चार लूट जिले के अंदर हो चुकी हैं, जिनका खुलासा पुलिस ने नहीं किया. उनका कहना है कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा चुके हैं.

पेट्रोल पंपों पर लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं. किसी भी लूट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, हम लोग बहुत भयभीत हैं. हम लोग डरे हुए हैं कि कैसे व्यापार करें. हमारी सुरक्षा कैसे होगी. अभी तो रुपये गए हैं कल को किसी की जान भी जा सकती है.

-विजय मंगल गुप्ता,अध्यक्ष- पेट्रोलियम एसोसिएशन

Last Updated : Jan 28, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details