उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बिना मास्क के पेट्रोल पम्प से नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल - अलीगढ़ ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ में बिना मास्क के पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने इस बारे में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.

etv bharat
बिना मास्क के पेट्रोल पम्प से नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

By

Published : Jul 1, 2020, 11:01 PM IST

अलीगढ़: जिले में बिना मास्क के पेट्रोल पंप से पेट्रोल व डीजल नहीं मिलेगा. जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने महत्तवपूर्ण निर्देश जारी किया है. पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से टीमें इसकी निगरानी करेगी. निर्देश का उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.

जनपद में समस्त पेट्रोल स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह पेट्रोल पंप से मास्क एवं गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें. बिना मास्क व गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को डीजल और पेट्रोल न दें.

यदि किसी पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा बिना मास्क व गमछा पहने हुए उपभोक्ताओं को डीजल एवं पेट्रोल दिए जाने का मामला संज्ञान में आता है, तो संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई होगी. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन पेट्रोल पम्प मालिकों को सुनिश्चित किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नहीं होगी. इसके संदर्भ में जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने पत्र जारी किया है. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि मास्क पहने हुए उपभोक्ता को ही पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details