उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के लिए भटक रहे लोग, स्वास्थ्य केंद्र पर लटका ताला - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवां पर ताला लटका हुआ है, जिससे वैक्सीन लगवाने आ रहे बुजुर्ग सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 1:21 AM IST

अलीगढ़: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने को लेकर तमाम तरह के वादे कर रहा है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की, लेकिन कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद नहीं है. इस बात की हकीकत अलीगढ़ सिटी से 40 किलोंमीटर दूर स्थित बेसवां स्वास्थ्य केंद्र पर लटके हुए ताले से लगाया जा सकता है. कई लोग पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य केन्द्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन केन्द्र पर न वैक्सीन है और न ही डाक्टर मौजूद रहते हैं.

वैक्सीन के लिए भटक रहे मरीज
पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवां का है, जहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के लिए मरीज भटक रहे हैं. वैक्सीन लगवाने को लेकर जब लोग शनिवार को हॉस्पिटल पहुंचे, तो वहां ताला लटका रहा. फिर भी मरीजों ने अपना धैर्य नहीं खोया. जब सोमवार को हॉस्पिटल खुला तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें-कासिमपुर पावर हाउस के डंपयार्ड में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान

अस्पताल में लटका रहता है ताला
राजेश बंसल ने बताया कि चार-पांच दिन से रोज कोरोना वैक्सीन लगवाने हॉस्पिटल आ रहा हूं. यहां पर न तो कोई डॉक्टर मिलता है और न कोई कर्मचारी. सूरजपाल भी जब असप्ताल पहुंचते हैं तो ताला लटका रहता है. करन कुमार बताते हैं कि जब दवा लेने आते हैं, तो दूसरी जगह जाने को कहते हैं. शशिपाल कहते हैं कि एक सप्ताह तक वैक्सीन लगाने की कोई व्यवस्था नहीं है. 18 अप्रैल से लगातार आ रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details