अलीगढ़: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने को लेकर तमाम तरह के वादे कर रहा है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की, लेकिन कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद नहीं है. इस बात की हकीकत अलीगढ़ सिटी से 40 किलोंमीटर दूर स्थित बेसवां स्वास्थ्य केंद्र पर लटके हुए ताले से लगाया जा सकता है. कई लोग पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य केन्द्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन केन्द्र पर न वैक्सीन है और न ही डाक्टर मौजूद रहते हैं.
वैक्सीन के लिए भटक रहे मरीज
पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवां का है, जहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के लिए मरीज भटक रहे हैं. वैक्सीन लगवाने को लेकर जब लोग शनिवार को हॉस्पिटल पहुंचे, तो वहां ताला लटका रहा. फिर भी मरीजों ने अपना धैर्य नहीं खोया. जब सोमवार को हॉस्पिटल खुला तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.