उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में टिड्डी दल की दहशत, राहगीर तक हुए परेशान - locust attack news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में टिड्डी दल के हमले से लोग परेशान हैं. वापस जाने के बाद फिर लौटे टिड्डी दल को जिला प्रशासन रोकने के लिए व्यवस्थाओं में लगा है.

etv bharat
टिड्डी दल ने लोगों के बीच मचाई दहशत.

By

Published : Jun 29, 2020, 8:35 PM IST

औरैया:जिले में बीते कई दिनों से टिड्डी दल आने का शोर सुनाई दे रहा था. इसके चलते जिला प्रशासन ने कई बैठकें की और अपनी तैयारियां भी पूर्ण कर ली थीं. जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग को यह भी निर्देश दिए गए थे कि क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करें, जिससे कि टिड्डी किसी भी फसल को नष्ट न कर सके.

वापस लौटा टिड्डी दल
एक माह पूर्व जिला प्रशासन ने टिड्डी दल को रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की थीं. मगर उस दौरान टिड्डी दल अन्य क्षेत्रों से होता हुए वापस लौट गया था. इसके उपरांत शुक्रवार को सूचना मिली की टिड्डियों का दल हवा के रुख के साथ अपना मूवमेंट पलटकर जिले की तरफ वापस आ रहा है. इसको लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों में खलबली मच गई और उन्होंने आनन-फानन में अपनी तैयारियों को पूरा करने का प्रयास किया.

जिलाधिकारी ने की थी बैठक
बीते सप्ताह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि टिड्डियों के जनपद में आने की संभावना है, इसलिए वह अपनी पूरी तैयारी रखें. मगर उस दौरान यह टिड्डी दल अन्य क्षेत्रों में पहुंच गया और जनपदस्तरीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेकिन रविवार को जानकारी मिली कि टिड्डी दल जिले से सटे अन्य जनपदों में खलबली मचा रहा है. यह जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने अपनी तैयारियां दोबारा से शुरू कर दीं.

राहगीर भी हुए परेशान
वर्तमान समय में यह टिड्डी दल जनपद औरैया की तहसील बिधूना में लोगों की परेशानियों का कारण बना हुआ है. जो लोग बिना हेलमेट के चल रहे हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह टिड्डी दल खेतों में उतरने के अलावा राहगीरों को भी परेशानी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details