अलीगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी इलाके में बीते साल सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए आगजनी और बवाल के मामले में एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में बाबरी मंडी में सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे गए.
अलीगढ़ में बीते साल ऊपरकोट और बराबरी मंडी में सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान आगजनी और बवाल हुआ था. इस मामले में शहर कोतवाली इलाके के बाबरी मंडी में रविवार को बाजार बंद रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.