अलीगढ़ : गर्मी अभी शुरु भी नहीं हुई लेकिन जिले में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. मंगलवार को खैर रोड स्थित इंद्रा नगर मोहल्ले के वार्ड नंबर-2 में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने मेयर फुरकान व नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने खाली बाल्टियां हाथों में लेकर अपनी नाराजगी जताई. लोगों ने नगर आयुक्त एवं मेयर फुरकान के मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही इंद्रा नगर तिराहे पर जाम लगाकर मेयर फुरकान व नगर आयुक्त का पुतला फूंकेंगे.
पानी की सप्लाई नहीं आने पर मेयर व नगर आयुक्त के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - मेयर व नगर आयुक्त के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ जिले के खैर रोड स्थित इंद्रा नगर मोहल्ले के वार्ड नंबर-2 में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
इंद्रा नगर के स्थानीय निवासी सतीश मूर्ति ने बताया कि पिछले एक महीने से यहां पर पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की किल्लत इतनी है कि लोगों को पीने तक का पानी नहीं है. लोग अपने मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में हैंडपंप से पानी भरने जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ. यही नहीं लोगों ने जल महाप्रबंधक को भी लिखित में शिकायत की थी. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. अधिकारी महीने में एक बार देखने आ जाते हैं. लोगों की शिकायत है कि पानी ऊपर से ही बंद कर दिया जाता है. इस मोहल्ले के पानी का कहीं और सप्लाई कर दिया जाता है. इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.