अलीगढ़. वार्ड नंबर 24 के गंभीरपुरा (Gambhirpura) इलाके में काफी दिनों से सफाईकर्मी नहीं आ रहे थे. इससे क्षेत्र में काफी गंदगी एकत्र हो गई थी. इससे आजिज लोगों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इस पर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद को मोहल्ले में बुलाया और हकीकत दिखाई. इस दौरान कुछ लोगों ने पार्षद पर खुद सफाई करने की जिद करने लगे. इस पर पार्षद ने खुद कूड़ा उठा कर सफाई की पहल की.
पार्षद द्वारा कूड़ा उठाने का मामला अलीगढ़ जिले के वार्ड नंबर 24 के सासनी गेट (Sasni Gate) क्षेत्र के गंभीरपुरा इलाके का है. मोहल्ले में सफाई न होने पर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय को बुलाया था. इस दौरान पार्षद ने फोन करके सफाई कर्मचारियों (sweepers) को बुलाया, लेकिन सफाईकर्मियों के आनाकानी करने पर लोग भड़क गए और पार्षद से स्वंय कूड़ा उठाने की जिद करने लगे. इस पर पार्षद ने खुद कूड़ा भरी परात उठा कर सफाई की.