उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहल्ले में सफाई न होने पर बुरे फंसे पार्षद, लोगों ने उठवाया कूड़ा - garbage

वार्ड नंबर 24 के गंभीरपुरा इलाके में काफी दिनों से सफाईकर्मी नहीं आ रहे थे. इससे क्षेत्र में काफी गंदगी एकत्र हो गई थी. इस पर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद को मोहल्ले में बुलाया और पार्षद पर खुद सफाई करने की जिद करने लगे. इस पर पार्षद ने खुद कूड़ा उठा कर सफाई की पहल की.

a
a

By

Published : Oct 26, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 11:42 AM IST

अलीगढ़. वार्ड नंबर 24 के गंभीरपुरा (Gambhirpura) इलाके में काफी दिनों से सफाईकर्मी नहीं आ रहे थे. इससे क्षेत्र में काफी गंदगी एकत्र हो गई थी. इससे आजिज लोगों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इस पर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद को मोहल्ले में बुलाया और हकीकत दिखाई. इस दौरान कुछ लोगों ने पार्षद पर खुद सफाई करने की जिद करने लगे. इस पर पार्षद ने खुद कूड़ा उठा कर सफाई की पहल की.

कूड़ा न उठने पर लोगों ने जताई नाराजगी.

पार्षद द्वारा कूड़ा उठाने का मामला अलीगढ़ जिले के वार्ड नंबर 24 के सासनी गेट (Sasni Gate) क्षेत्र के गंभीरपुरा इलाके का है. मोहल्ले में सफाई न होने पर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय को बुलाया था. इस दौरान पार्षद ने फोन करके सफाई कर्मचारियों (sweepers) को बुलाया, लेकिन सफाईकर्मियों के आनाकानी करने पर लोग भड़क गए और पार्षद से स्वंय कूड़ा उठाने की जिद करने लगे. इस पर पार्षद ने खुद कूड़ा भरी परात उठा कर सफाई की.

दरअसल मंगलवार को सासनी गेट क्षेत्र के गंभीरपुरा इलाके में सफाई न होने से नाराज लोगों ने पार्षद नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय का घेराव कर लिया. पार्षद ने फोन के जरिए नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाया. लेकिन मौके पर कोई सफाईकर्मी नहीं पहुंचा. इस पर स्थानीय लोगों ने स्वयं कूड़ा उठाकर सफाई करने की बात कही और पार्षद से भी कूड़ा उठाने के लिए कहा.

पार्षद नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय टाल कुछ देर तक मटोल करते रहे, लेकिन लोगों का दबाव बढ़ता देख उन्होंने खुद कूड़ा भरी परात उठाकर सफाई में मदद की. लोगों के दबाव में पार्षद के कूड़ा उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना था कि जब खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सफाई अभियान में मदद करते हैं तो पार्षद को भी पहल करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में प्रॉपर्टी के विवाद में देवर ने भाभी को मारी गोली, हालत गंभीर

Last Updated : Oct 26, 2022, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details