उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PFI बैन का जगह-जगह स्वागत, अन्नपूर्णा भारती ने कहा सरकार इस्लामिक जिहाद की जड़ पर शुरु कर दे वार - पीएफआई

पीएफआई पर प्रतिबंध(ban on PFI) के बाद लोगों ने जगह-जगह उसका स्वागत किया जा रहा है, पीएफआई के पुतले(PFI effigies) फूंके जा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.

ETV BHARAT
पीएफआई

By

Published : Sep 28, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 10:25 PM IST

अलीगढ़ः सनातन हिंदू सेवा संस्थान की न्यासी(Trustee of Sanatan Hindu Seva Sansthan) व हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती महाराज (डॉ. पूजा शकुन पांडेय) ने केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई(PFI) को प्रतिबंधित करने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस्लाम के जिहाद से लड़ाई अभी बहुत लंबी है, जिस संगठन का नाम आज तक पीएफआई था अब वही संगठन किसी और नाम से सामने आएगा. इस्लाम का जिहाद यूं ही चलता रहेगा और निर्दोष नागरिक मारे जाते रहेंगे. वे कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.

महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती महाराज

डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि 'इस्लाम का जिहाद किसी संगठन या व्यक्ति पर आधारित नहीं है. इस्लाम के जिहाद को रोका नहीं जा सकता, अगर भारत सरकार अपने नागरिकों की चिंता करती है तो उसे चीन का अनुसरण करना पड़ेगा. केंद्र सरकार को समझना पड़ेगा कि इस्लाम के जिहादियों के प्रति दया दिखाने का अर्थ ही अपने शांतिप्रिय नागरिकों का सम्पूर्ण विनाश है. केंद्र सरकार को संकल्प शक्ति दिखाते हुए इस्लामिक जिहाद की जड़ पर वार करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए .

देशहित में फैसला लेने से सरकार पीछे नहीं हटेगीः दिनेश लाल यादव
पीएफआई पर बैन के बाद भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि सरकार देशहित में कोई भी फैसला लेने से सरकार पीछे नहीं हटेगी. बात जब देश की सुरक्षा हो तो सरकार कोई भी फैसला आसानी से लेती है. विपक्षी पार्टियों के विरोध पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि इसलिए विपक्षी पार्टियां विपक्ष में है.

दिनेश लाल यादव

देशहित में कोई भी फैसला होता है, तो विपक्षी पार्टीयां चिल्लाने लगती हैं. इसलिए वे विपक्ष में ही रहेगें. विपक्षी पार्टियों को जनता कभी सत्ता में नहीं आने देगी, क्योंकि जनता भी चाहती है कि जो काम हमारे देश के हित में हो वह काम होना चाहिए. इसलिए प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है कि देशहित में जो भी फैसला वह उसे लेने से पीछे नहीं हटेगी.

सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव के द्वारा केवल भाजपा से सपा लड़ सकती है कि बयान पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि 'अखिलेश यादव पहले घर में लड़ लें फिर हम लोगों से लड़ेगें. उन्होंने कहा कि उनके घर की लड़ाई नहीं लड़ पाएगें तो हम लोगों से क्या लड़ेगें.'

बजरंगदल, विहिप व हिन्दू महासभा पर प्रतिबंध क्यों नहीं?
केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) और उसके सहयोगियों पर पांच साल की अवधि के लिए तत्काल प्रतिबंध लगाने पर एएमयू के रिटायर्ड प्रो. मुफ्ती जाहिद ने गलत बताया है. मोदी सरकार का गरीबी, रोजगार, महंगाई और शिक्षा पर कोई काम नहीं हो रहा है. जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदुओं को मुसलमान बनाने के लिए PFI पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

एमयू के सुन्नी थियोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना गलत है. किसी भी अदालत से अभी तक पीएफआई को दोषी नहीं ठहराया गया है. इसलिए ये गलत कदम सरकार ने उठाया है, जबकि बजरंगदल, विहिप व हिंदू महासभा के लोगों पर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का कई बार आरोप लगा है. कई बार लोग मस्जिद व मंदिरों पर गोश्त का टुकड़ा फेंके जाने पर गिरफ्तार भी किए गए हैं. इसके बाद पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई हुई है, लेकिन इनके संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है.

पूर्व अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने कहा कि क्या भाजपा पर बैन हो गया? आरएसएस, बजरंगल पर ऐसे लोगों के मिलने पर बैन लगा? दो पैमाने देश में अब हो गए हैं, ये गांधी नेहरू का देश नहीं है.

वाराणसी में भारतीय अवाम पार्टी के लोगों ने फूंका PFI का पुतला
भारतीय अवाम पार्टी(Bharatiya Awam Party) ने मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार लमही पर पीएफआई का पुतला फूंककर देश की खिलाफत करने वालों को कड़ा संदेश दे दिया है. भारतीय अवाम पार्टी मुसलमानों के बीच गहरी पकड़ रखती है. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के महान आदर्शों पर चलने वाली भारतीय अवाम पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर देश के साथ न समझौता करेंगे और न ही करने देंगे.

वहीं, भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन(National President Najma Parveen) के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएफआई के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीएफआई का पुतला फूंका. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तख्तियों पर लिखकर भारत द्रोहियों को संदेश दिया कि अब तुम्हारे खिलाफ भारत की अवाम उठ खड़ी होगी. तुमको देश के खिलाफ साजिश करने का जबाव दिया जाएगा. हर मुस्लिम मोहल्ले में पीएफआई के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा, ताकि इनके पाप से मुस्लिम नवजवानों को बचाया जा सके.

वहीं, भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा कि भारत विरोधी ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं और जब भी सरकार इनके खिलाफ कार्यवाई करती है, तो ये मुसलमान की खोल में छुप जाते हैं और संविधान की दुहाई देते हैं. पीएफआई देश विरोधी संगठन है, इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए और इसके कार्यकर्ताओं की संपत्ति जब्त कर जेल में डाला जाए.

वहीं नजमा परवीन ने कहा कि मुसलमान सावधान रहें, पीएफआई का विरोध करें, नहीं तो इनके गुनाहों को मुसलमानों के सिर पर मढ़ दिया जाएगा. देश के गद्दारों को लोग कभी क्षमा नहीं करते. आज वक्त है भारतीय मुसलमान अपने मुल्क के विरोधियों का मुंह तोड़ जबाव दे. भारत सरकार से मांग करते है कि पीएफआई पर केवल 5 साल का नहीं बल्कि आजीवन प्रतिबंध लगे.

पीएफआई बैन का एएमयू शिक्षकों ने किया स्वागत
मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने पीएफआई पर बैन का स्वागत किया है. एएमयू में प्रोफेसर रेहान अख्तर ने कहा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से जो गजट जारी हुआ है और पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया है. निर्णय स्वागत योग्य है. रेहान अख्तर ने कहा कि पीएफआई से देश की सुरक्षा से खतरा बताया गया. संगठन किसी भी समुदाय, जाति या धर्म का हो. अगर मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, तो उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम जिस मजहब के मानने वाले हैं. उसकी बुनियाद माफ करने पर है. उन्होंने कुरान का जिक्र करते हुए कहा कि मोहम्मद साहब ने कहा है कि जो लोग माफ करते हैं वह लोग हमारे बहुत नजदीक और पसंदीदा है. उन्होंने बताया कि जब मोहम्मद साहब को जि लोगों ने तकलीफ दी और उन को मारने की पॉलिसी बनाई, लेकिन जब वक्त आया तो मोहम्मद साहब ने उन सभी को माफ कर दिया.

काशी के संत समाज ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को साधुवाद दिया
पीएफआई को बैन किए जाने को लेकर काशी के संत समाज सहित अखिल भारतीय संत समिति ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को साधुवाद दिया है. संत समाज में पीएफआई बैन को लेकर हर्ष का माहौल है. इनका मानना है कि ऐसे संगठन देश विरोधी गतिविधियां करती.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा पीएफआई संस्था को बैंन किए जाने को लेकर के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं. ओवैसी ने कहा दक्षिणपंथी संगठनों पर भी बैन लगाना चाहिए. इस पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ओवैसी से कहना चाहूंगा कि 'दक्षिणपंथी संगठन इस राज्य के लिए जीते मरते कटते रहते हैं. दक्षिणपंथी संगठन ने कभी इस देश को तोड़ने की बात नहीं की. हमेशा इस देश को जोड़ने के लिए अपनी जान गंवा दी, क्या आप उस कैटेगरी में आते हैं.

आप दो टुकड़े टुकड़े गैंग के प्रवक्ता हैं आप जिन लोगों को बचाने की बात करते हैं वह दुनिया में किसी भी सीमा तक जा कर भारत के सीमा में भी पीएफआई के लोगों ने और पीएफआई से जुड़े लोगों ने इस देश को तोड़ने के लिए हर प्रकार से बौद्धिक से लेकर के शारीरिक षड्यंत्र तक किए हैं. जिसको माफ नहीं किया जा सकता है.'

पढ़ेंः UP ATS की बड़ी छापेमारी, 26 जिलों से 57 PFI सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Sep 28, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details