अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता वोट डालने आ रहे हैं. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
इगलास विधानसभा उपचुनाव: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग कर रहे मतदान - by-election news
अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस बार इगलास विधानसभा उपचुनाव में मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने आ रहे हैं.
मतदाता साफ-सुथरी छवि का विधायक चाहते हैं, जो जनता के विकास के लिए काम करें. बुनियादी स्तर पर जो सुविधा जनता को नहीं मिल पाती है, उसे पूरा करने के लिए इस बार जनता अपने नेता के चुनाव के लिए मतदान कर रही है. मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वे आज उस प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं, जो जनता के हित में काम करेगा.
लोगों का कहना है कि पहले जिनको विधायक बनाया, वह क्षेत्र में दोबारा लोगों का हाल जानने कभी नहीं पहुंचे. यही नहीं प्रतिनिधि ने लोगों की समस्याओं को कभी नहीं सुना. इस चुनाव में जनता अपना नेता को चुन रही है, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे. लोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट करने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. अभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम है. दोपहर में मतदान केन्द्रों पर भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है.
मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप जैसे कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए हैं. इसके लिए आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं.
-राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी